तलाक के कुछ ही दिनों बाद चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) बेटी जियाना सेन के साथ कॉफी डेट पर निकले. राजीव ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें वे अपनी बेटी और एक्स वाइफ के साथ कार में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है की कार ड्राइव करते हुए राजीव गाना गुनगुना रहे हैं वहीं चारु ज़ियाना को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही है. वीडियो के कैप्शन में राजीव ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. लेकिन जहां तलाक के बाद भी कपल को साथ देखकर कुछ फैंस ने खुशी जताई है और कहा, 'आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लग रहा है.'
दूसरे ने लिखा, 'अपनी बेटी के लिए आप दोनों फिर से शादी कर लो, दुनिया का क्या है वह तो कुछ न कुछ कहते रहेंगे.' वहीं कुछ ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'इनकी लाइफ डेली सोप सीरियल है क्या?.' एक अन्य ने लिखा, 'मजाक बनाकर कर रखा है रिश्ते को.' बता दें, हाल ही में 8 जून को चारु और राजीव का तलाक हुआ है.
ये भी देखें : Satyaprem Ki Katha के मेकर्स Pasoori का बनाना चाहते हैं रीमेक, पाकिस्तानी फैंस का फूटा गुस्सा