टेलीविजन एक्ट्रेस चंद्रिका साहा (Chandrika Saha) जो 'अदालत', 'सी.आई.डी.' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ अपने 15 महीने के बच्चे को फर्श पर तीन बार पटकने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं थीं. यह भी बताया गया कि एक्ट्रेस ने बच्ची को रोते हुए देखा था और उस पर चोट के निशान थे. सीसी टीवी फुटेज देखने पर उसे पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था. अब बच्ची को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंद्रिका ने यह भी खुलासा किया कि जब वह अमन से मिलीं तो वह तलाकशुदा थीं और उनका अफेयर चल रहा था. हालांकि, चन्द्रिका प्रेग्नेंट हो गई और अमन चाहता था कि बच्चा अबो्र्ट (गर्भपात) हो जाए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे ऐसा करने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद उसने बच्चे को रखने का फैसला किया. उन्होंने पिछले महीने शादी की थी जब उनका बेटा 14 महीने का था। उसके बाद बच्चे के साथ यह घटना हो गई.
ये भी देखें : 20 Years Of 'Ishq Vishk' : कई बार रिजेक्ट होने के बाद मिली थी Shahid Kapoor को फिल्म