Bigg Boss उर्फ Vijay Vikram Singh जिन्हें 18 साल की उम्र में थी शराब की लत, मौत को हरा कर पाई कामयाबी

Updated : Nov 06, 2023 16:04
|
Editorji News Desk

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) पिछले सत्तरह सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट आए और गए लेकिन कंटेस्टेंट से भी ज्यादा बिग बॉस की दमदार आवाज ने दर्शकों के दिलों और दिमाग में अलग ही छाप छोड़ी.

आज भी ऐसे कई दर्शक हैं जिन्होंने सिर्फ उनकी आवाज सुनी हैं लेकिन उन्हें कभी देखा नहीं हैं. लेकिन अब वक़्त आ गया है की 'बिग बॉस' से जुड़े कुछ खुलासे किए जाए. जो दर्शक आज भी बिग बॉस का असली नाम नहीं जानते हैं तो बता दें, उनका असली नाम विजय विक्रम सिंह है. बिग बॉस उर्फ़ विक्रम कभी आर्मी में जाना चाहते थे. यह बात उन्होंने जोश टॉक के मंच पर शेयर की थी. 

उन्होंने बताया था कि कॉलेज के समय से उन्हें आर्मी में जाने का मन था और यह चाहत उनके दादा जी भी रखते थे. जो उन्हें प्यार से ब्रिगेडियर विजय विक्रम सिंह कहते थे. लेकिन सात बार रिजेक्शन के बाद उनकी हिम्मत टूट गई और विक्रम के सपने छिन्न भिन्न हो चुके थे. जिसका नतीजा ये निकला की वह 18 साल की उम्र में शराब पीने लगे थे.

बिग बॉस उर्फ़ विक्रम को तकरीबन 6 साल तक शराब की लत लगी रही. उन्हें अपने करियर में और भी कई रिजेक्शन मिले. अपने इस दुख को कम करने के लिए विजय को शराब के अलावा कोई दवा सूझती ही नहीं थी. यहां तक की वह अपनी सुबह की शुरुआत भी शराब से करते थे. ऐसा विजय ने खुद कहा है कि उनके असफलताओं के हालात ऐसे थे की वह सुबह उठकर पानी से पहले शराब पीना पसंद करते थे.

हालांकि आर्मी सिलेक्शन में मिल रही असफलताओं के बीच विक्रम ने एमबीए किया और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने लगे. अचानक साल 2005 में ज्यादा शराब पीने की वजह से वह बीमार हो गए और  उनकी जान पर बन आई. बिग बॉस उर्फ़ विक्रम की किडनी और लंग्स ने काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टर ने यह तक कह दिया था कि इलाज करने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि बचने के चांस बहुत कम है. लेकिन विक्रम की फैमिली ने हार नहीं मानी और लखनऊ के पीजीआई में इलाज करवाया.

नतीजा यह हुआ की अच्छे इलाज के बाद विक्रम की किडनी ने काम करना शुरू कर दिया. अपनी इस हालत को देखते हुए विक्रम की आंखें खुल गई और उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया. हालांकि विक्रम की मेहनत रंग लाई और मुंबई में विक्रम की सरकारी नौकरी लग गई. 

जब विक्रम मुंबई में नौकरी कर रहे थे इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि, 'विक्रम तुम्हारी आवाज बहुत अच्छी है इसपर थोड़ा काम करो. उस वक़्त विक्रम ने इस बात को मजाक में लेते हुए कहा, 'हां लेकिन मैं गाना नहीं गा सकता.' लेकिन विक्रम को फिर उस दिन से पता चला की वॉयस ओवर नाम का भी एक करियर होता है और फिर यहां से शुरू हुआ विक्रम का वॉयस ओवर आर्टिस्ट का सफर.

बता दें, बिग बॉस उर्फ़ विक्रम ने साल 2018 में 'फैमिली मैन 2' से डेब्यू किया था. इसके बाद 'मिर्ज़ापुर 2' में नजर आए थे. वहीं हाल ही में विक्रम, सुष्मिता सेन स्टारर 'ताली' में बतौर एक वकील की भूमिका में दिखाई दिए थे.

ये भी देखें : Amala Paul ने की दूसरी शादी, Jagat Desai संग शानदार तस्वीरें आई सामने
 

Bigg Boss

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब