स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) 'बिग बॉस' 17 के विनर बने. मुनव्वर शो से निकलने के बाद से एंजॉय कर रहे हैं और फैंस से मिल रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. इसी बीच मुनव्वर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुनव्वर शो की सेकंड रनरअप और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं.
हालांकि उन्होंने रोस्ट करते वक़्त मन्नारा का नाम नहीं लिया. दरअसल, मन्नारा शो के खत्म होने के बाद से ही खुद को फीमेल कैटेगरी में विजेता बता रही थीं. ये बात उन्होंने अपने इंस्टा बायो पर भी लिखी थी. हालांकि, ट्रोलिंग के बाद उन्होंने इसे एडिट किया और इसे 'बिग बॉस' 17 का रनरअप बना दिया. अब उनके इस बयान का मुनव्वर ने मजाक बनाया है.
वायरल वीडियो में मुनव्वर ने कहा- 'औरा को हर कोई जानता है. एनआरआई कैटेगिरी में ऑरा विनर रहा. बस यही बात सबको बताना चाहता था.' इतना कहकर मुनव्वर जोर-जोर से हंसने लगते हैं. फिर उन्होंने आगे कहा गया है कि, 'नवीद एनआरआई कैटेगरी में रनरअप रहे थे. बस थोड़ी सी जानकारी देना चाहता था.' सिर्फ इतना ही नहीं मुनव्वर ने अपनी रोस्टिंग को जारी रखते हुए बताया कि, 'वाइफ कैटेगिरी में अंकिता विनर रही और हस्बैंड कैटेगिरी में विक्की भाई.'
बता दें कि मुनव्वर फारूकी शो के विजेता रहे हैं. अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनर अप रहे. मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रहीं. वहीं अंकिता लोखंडे की चौथीऔर अरुण महाशेट्टी को 5वां स्थान मिला.
ये भी देखें - Bhumi Pednekar को याद आई 14 साल की उम्र की एक खौफनाक घटना, बोलीं- कभी वो वाकया भूल नहीं सकती...