'बिग बॉस' ओटीटी 2 (Bigg Boss 2) ने अपना विजेता घोषित कर के दर्शकों से अलविदा ले लिया है. लेकिन अब दर्शकों के बीच कलर्स टीवी चैनल पर 'बिग बॉस' सीजन 17 आने वाला है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार सीजन 17 के कंटेस्टेंट कौन होंगे.
ईटाइम्स और फिल्मीबीट की रिपोर्ट में अब दावा किया गया है इस बार का गेम भी कुछ हटकर होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन 17 कपल वर्सेज सिंगल्स के बीच होने वाला है. जिसमें से चार कपल और पांच सिंगल्स होंगे,इसलिए पहले कपल में नाम आया है 'पंडया स्टोर' के रील और रियल कपल एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लन होंगे. यह कपल इस शो के जरिए अपने रिश्ते पर खुलकर सामने आएंगे.
ईटाइम्स की एक अन्य रिपोर्ट में शो के प्रोडक्शन के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टीवी शो 'मैत्री' फेम एक्टर समर्थ को भी 'बिग बॉस' 17 के लिए फाइनल किया गया है. 'बिग बॉस' सीजन 17 का प्रीमियर अगले महीने होगा.
यह ब्रिटिश टीवी शो 'बिग ब्रदर' का हिंदी वर्जन है और पहली बार 2006 में ब्रॉडकास्ट हुआ था. सोलह सीज़न के बाद, यह शो अकेले भारत में छह भाषाओं में बनाया गया है। इनमें मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मलयालम शामिल हैं.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi के पिता बनारस त्रिपाठी का 98 वर्ष में निधन, गांव में होगा अंतिम संस्कार