'बिग बॉस सीजन' 17 (Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार में घरवालों की जमकर क्लास लगी. सलमान खान (Salman Khan) ने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स पर जमकर भड़के. सिर्फ इतना ही नहीं सलमान ने यह तक कह दिया कि, 'जल्द से जल्द इस शो को खत्म करो क्योंकि मैं इसे और होस्ट नहीं करना चाहता.'
इस दौरान जहां सलमान ने मनारा चोपड़ा को आड़े हाथ लिया वहीं उन्होंने अभिषेक कुमार को घर का सबसे फेक कंटेस्टेंट बताया. उन्होंने कहा, 'अगर हम शो में सीजन के सबसे नकली प्रतियोगी को अवॉर्ड देंगे तो अभिषेक ही इसके हकदार होंगे .'
दरअसल सलमान ईशा के किरदार पर कीचड़ उछालने के लिए अभिषेक पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर अभिषेक ने उनके सामने यह सब कहा होता तो वह उन्हें कहीं का नहीं छोड़ते.'
सलमान ने ईशा को समझाते हुए सलाह दी कि, 'अब अगर अभिषेक रोता है, पीटता है या तोड़ देता है तो उसे उसके पास नहीं जाना चाहिए.' इस बीस मनारा को सलमान की फटकार लगी और उन्होंने कहा, 'मैं तुमसे बहुत परेशान हूं मन्नारा, तुम कोई प्यारी गुड़िया नहीं हो इन सबकी उम्र गई, जिस तरह से तुम दूसरों पर भरोसा नहीं करती कोई तूम पर भरोसा क्यों करेगा?.'
ये भी देखें : दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस Leelavathi का 85 साल की उम्र हुआ निधन, इस बीमारी से जुझ रही थी एक्ट्रेस