टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) का यह हफ्ता पूरा हो गया है. बीते रविवार वीकेंड के वार का दूसरा दिन रहा. जहां एक तरफ घर में कुछ लोग रिश्ते बनाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच जंग भी देखने को मिल रही है.
इन्हीं में से एक हैं ईशा मालवीय और मनारा चोपड़ा. जिनके बीच जमकर कैट फाइट देखने को मिली. वहीं, कंगना रनौत भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की और बीबी हाउस के घरवालों के साथ कई मजेदार टास्क भी खेले.
शो में उन्होंने घर वालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्होंने सभी से पूछा, 'घर में ऐसा कौन है, जिसे कोई छेड़ेगा तो आप छोड़ेंगे नहीं?'. इस पर अंकिता, ईशा का नाम लेती हैं और कहती हैं कि मेरा सबसे अच्छा रिश्ता ईशा के साथ है और मैं उसे घर पर सुरक्षित रखना चाहती हूं और उसे हर निगेटिव चीज से बचाना चाहती हूं. खासकर मनारा से.'
लेकिन यह सुनकर मनारा भड़क जाती हैं और ईशा को खरी खोटी सुनाने लगती हैं. मनारा, ईशा को कहती हैं कि इसका कोई पॉइंट ऑफ़ व्यू नहीं है और ईशा जूनियर अंकिता बनने की कोशिश न करें. वहीं कंगना ने टीवी के फेवरिट कपल के बीच एक टास्क खेला.
जिसमें घरवालों को नील-ऐश्वर्या और विक्की-अंकिता में से किसी को अपना फेवरिट बताना था. जहां ज्यादतर घरवालों ने अंकिता और विक्की को अपना फेवरिट कपल बताया. वहीं रिंकू धवन, जिगना वोहरा और अन्य सदस्यों ने नील-ऐश्वर्या को अपना वोट दिया.
ये भी देखें : Deepika Padukone और Ranveer Singh ने शादी के 3 साल पहले ही कर ली थी सगाई, देखिए ये वायरल वीडियो