रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का आगाज हो चुका है. बीते 15 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स की शानदार एंट्री हुई. शो में तमाम सेलेब्स समेत फेमस यूट्यूबर्स की एंट्री देखने को मिली. जिसमें अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (Ankita Lokhande-Vicky Jain), नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा (Neel Bhatt-Aishwarya Sharma), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), ईशा मालवीय (Isha Malviya), सनी आर्या (Sunny Arya) समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.
अब शो से घर के पहले दिन का नया प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो देखकर लग रहा है की घर जल्द ही जंग के मैदान में बदल सकता है. दरअसल बिग बॉस का घर तीन हिस्सों के मकान के रूम में बंट जाएगा. वहीं खाना बनाने के जिम्मेदारी जब अंकिता को दी जाती है तो, वह अचानक से चीख पड़ती है और इस जिम्मेदारी से सीधा इंकार कर देती हैं. जिसके बाद घर वालों के बीच रसोई की जिम्मेदारी को लेकर बहस छिड़ जाती है.
वहीं कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस अंकिता के पति विक्की को फटकार लगाते हुए नजर आए. जिसके बाद अंकिता और विक्की में अनबन हो गई. दरअसल, हुआ ये कि,विक्की ने कमरे चुनने के लिए घर वालों के साथ एक गेम खेला. जिसके बाद बिग बॉस उन्हें टोकते हुए कहते हैं, अगर तुम्हें दिमाग लगाने का इतना ही शौक है तो आप अंकिता के पीछे मकान नंबर एक तक क्यों आए? यह सुनकर अंकिता उठकर विक्की के पास से चली जाती है.
ये भी देखें : 25 Years Of Kuch Kuch Hota Hai : Shahrukh Khan का हंबल नेचर, Rani Mukerji की साड़ी उठाए दिखे सुपरस्टार