शो 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी विवाद चल रहा है. लेकिन इस वीकेंड एक बड़ा धमाका होने वाला है. इस वीकेंड एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा. लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि तहलका के फैन्स को शो में बड़ा झटका लगने वाला है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के मुताबिक पता पता चला है कि इस वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे। ट्वीट में लिखा है कि, 'करण जौहर ने वीकेंड का वार में तहलका यानि सनी आर्या को सजा देने का ऐलान किया था. अभिषेक के साथ मारपीट की वजह से तहलका 'बिग बॉस' 17 के घर से बाहर हो गए हैं.
बिग बॉस की कई चेतावनियों के बावजूद, तहलका ने अपना अग्रेसिव बिहेवियर जारी रखा और आखिरकार, निर्माताओं ने उसे घर से बाहर निकालने का फैसला किया।' वहीं एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक कुमार एक बार अग्रेसिव बिहेवियर में नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं करण अंकिता लोखंडे, खानजादी और अनुराग डोभाल को भी फटकार लगाएंगे.
ये भी देखें : Sam Bahadur: सैम मानेकशॉ की बेटी माया ने विक्की कौशल की फिल्म का रिव्यू, कहा 'मैं रो पड़ी...'