'बिग बॉस 17' ( Bigg Boss 17)दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसने दर्शकों को और भी हैरान कर दिया है. प्रोमो देखकर लग रहा है कि यूट्यूबर अरुण माशेट्टी (Arun Mashettey) और तहलका पर एलिमिनेशन की तलवार लटकने वाली है.
दरअसल, इन दोनों ने शो में कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के साथ बदसलूकी की और हाथापाई तक कर दी है. शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ईशा मालवीय सोती है जिसके बाद अलार्म बजने वह नहीं उठती और उन्हें अरुण डांट लगाते हैं. हालांकि अरुण का डांटना ईशा को पसंद नहीं आता और उन दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है.
इसी बीच इस लड़ाई में अभिषेक कुमार शामिल हो जाते हैं और वह अरुण को ईशा के प्रति आराम से बात करने को कहने को कहते हैं. लेकिन इस जुबानी जंग में अरुण के साथ तहलका भी उतर जाते हैं और अरुण, अभिषेक के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है. हालांकि घरवाले उन्हें समझाते है. लेकिन अरुण और तहलका कुछ सुनने को तैयार नहीं होते है.
बता दें कि इससे पहले भी बिग बॉस ने सनी को उनके व्यवहार को लेकर चेतावनी दी थी. इसके बावजूद उन्होंने कोई सुधार नहीं किया. अब देखना यह है कि क्या बिग बॉस सनी तहलका और अरुण माशेट्टी को घर से बाहर निकालेंगे या उन्हें एक और मौका देंगे.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna के डीपफेक वीडियो मामले में US कंपनी ने झाड़ा पल्ला, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा