Bigg Boss 17: टीवी के फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में हर दिन कुछ न कुछ नया तमाशा देखने को मिलता है. इस बार वीकेंड का वार भी तमाशों से भरा रहा. शो में सलमान खान (Salman Khan) का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने गुस्से में कह दिया कि अब वह किसी से कुछ नहीं बोलेंगे, जो करना है बिग बॉस ही करेंगे.
अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) के मुद्दे पर सलमान इशारे में कहते हैं कि कुछ घरवाले भी उन्हें गलत समझ रहे हैं, जिसके कारण कंटेस्टेंट्स के फैंस भी उन्हें गलत समझने लगे हैं. सलमान कहते हैं कि अब वह तय कर चुके हैं कि वह किसी पर गुस्सा नहीं करेंगे.
'बिग बॉस 1'7 वीकेंड का वार एपिसोड में अरुण (Arun), सना (sana) और तहलका (Tahalka) के मुद्दे को भी खूब दिखाया जाता है. तीनों ही कंटेस्टेंट आपस में भिड़ जाते हैं. लड़ाई के बीच अरुण कुछ ऐसा शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हर कोई चौंक जाता है.
इस बार के वीकेंड एपिसोड में विक्की जैन (Vicky Jain), अंकिता (Ankita Lokhande) के सपोर्ट में खड़े नजर आए. विक्की, समर्थ से बात करते हुए कहते हैं कि अगर उनकी बीवी से किसी ने अच्छे से बात नहीं की तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं.
ये भी देखें: Elle event: Rani Mukerji बॉस लुक में आईं नजर Sonam Kapoor, Vidya Balan ने इवेंट में लगाया ग्लैमर का तड़का