इन दिनों टीवी शो 'बिग बॉस 17' (Isha Malviya) में ईशा मालविया की लव लाइफ के बारे में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. शो में पहले जहां उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) मौजूद थे. वहीं दूसरे हफ्ते में उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली. लेकिन हाल ही एक एपिसोड में ईशा और समर्थ को कोजी होते हुए भी देखा गया था.
दोनों को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक ने रंगे हाथों पकड़ा था और उन्हें चेतावनी दी थी की सोच समझकर यहां कैमरे लगे हैं. इस एपिसोड के बाद ईशा को काफी ट्रोल किया गया. अब ईशा की इस हरकत से उनके पेरेंट्स का रिएक्शन सामने आया है. इस बात का खुलासा ईशा की 'उडारिया' को-एक्टर गौरव बट्टा ने किया है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में गौरव ने पेरेंट्स का रिएक्शन शेयर किया है.
उन्होंने कहा कि, 'वह और ईशा अच्छे दोस्त हैं और अक्सर वह उनके घर आते जाते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'ईशा की मां शो में उनकी परफॉर्मेंस से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्हें ईशा और समर्थ के रिश्ते के बारे में भी नहीं पता था. शो में उनका समर्थ के साथ कोजी होना उनके माता-पिता को भी पसंद नहीं आ रहा है. गौरव का दावा है कि ईशा के माता-पिता चाहते हैं कि वह शो से बाहर आ जाएं। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वह एक कॉन्ट्रैक्ट से बंधी हुई है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने अपने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट, मुझे बेहद दुख हुआ