Bigg Boss 17 : जब से आयशा खान (Ayesha khan) ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है घर का माहौल कुछ बदला-बदला हुआ है. जहां मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) और मुनव्वर फरुकी (Munawar Faruqui) की दोस्ती खूब जम रही थी. वहीं आयशा के आने के बाद से दोनों की दोस्ती में दरार आती दिख रही है.
अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें मनारा और मुनव्वर के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. दरअसल मनारा ने आयशा को ताना मारा कि वह सिर्फ मुनव्वर के समर्थन के कारण शो में आई है. जिसके जवाब में आयशा मन्नारा से कहती नजर आ रही हैं कि वह बिग बॉस में दो लोगों की मदद से गेम में आगे बढ़ रही हैं.'
इस शुरू हुई जुबानी जंग में मनारा ने आयशा से कहा, 'आप किसका सहारा लेकर आई हैं? अगले साल आती ना इंडीविजुअल जैसे शायद उनकी बाहर की फ्रेंड आएगी अगले साल इंडीविजुअल.' मनारा की यह बातें सुनते ही मुनव्वर भड़क उठते हैं और मनारा के पास जाकर उन्हें फटकार लगाते हैं.
इस दौरान मुनव्वर ने बिग बॉस हाउस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया. सिर्फ इतना ही नहीं मुनव्वर मनारा को कहते है कि तुम मेरी दोस्त नहीं हो.' वहीं बीते रविवार को वीकेंड के वार में ऐश्वर्या शर्मा को घर से बेघर होना पड़ा. वहीं उनके पति नील भट्ट घर में सेफ हैं.
ये भी देखें : Arbaaz Khan ने अपनी बहन Arpita के घर की Shura से शादी, Raveena Tandon समेत कई सेलेब्स हुए शामिल