'बिग बॉस सीजन 17' में ड्रामा शुरु हो चुका है. हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगामी एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और और खानजादी (Khanzaadi )के बीच झगड़ा हो गया है. दोनों के बीच कहासुनी जमकर देखने को मिली.
जहां खानजादी के नाम से मशहूर फिरोजा खान ने लोखंडे के प्रोफेशन को लेकर कुछ ऐसी बाते कह दी, जिससे अंकिता का खून खौल गया और उन पर बरस पड़ी. दोनों ने झगड़ते हुए एक -दूसरे पर नाटक करने का आरोप लगाया और इंडियट जैसे शब्द इस्तेमाल किए.
अंकिता लोखंडे पहले तो बातों तक ही थीं, लेकिन जैसे ही खानजादी ने ये कहा कि मैं सीरियल नहीं करती, सुनकर एक्ट्रेस तुरंत गुस्सा हो गयीं. खानजादी की तरफ गुस्से में जाते हुए अंकिता (Ankita Lokhande) ने उनसे कहा कि 'सीरियल नहीं कर सकती का क्या मतलब है'. अंकिता ने कहा कि तू टीवी पर हीं, ये मत भूल.
दोनों का ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि विक्की को पत्नी अंकिता को वहां से हटाना पड़ा.आपको बता दें कि, जिस तरह से घरवालों ने माहौल बनाया है, उससे पहले ही वीकेंड के वार में सलमान खान कई घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने अपनी कजिन Mannara का किया सपोर्ट, पोस्ट में लिखी ये बात