टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. कहीं घरवालों के रिश्ते बनते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते बिगड़ जा रहे हैं. वहीं बीते रविवार के वीकेंड के वार में यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर कई आरोप लगाए हैं.
अनुराग डोभाल का कहना था कि शो में पक्षपात हो रहा है और सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम टीवी कपल वालों को दिया जा रह है. जिसके बाद बीते सोमवार को बिग बॉस ने सभी को इकट्ठा कर अनुराग के इन आरोपों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'आप टीवी कम्युनिटी के खिलाफ बात कर रहे हैं और सोशल कम्युनिटी को इसके खिलाफ भड़का रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं बिग बॉस ने अनुराग को तालाब को गंदा करने वाली मछली बताया है.' जिसके बाद बिग बॉस आगे कहते हैं कि, 'शो में जो भी दिलचस्प होता है वह अपने आप कैमरे का पसंदीदा बन जाता है. एक कोने में बैठकर फुटेज नहीं मिलती है.' जिसके बाद सभी घरवाले बिग बॉस की बातों से सहमत रहें.
क्या है मामला
अनुराग ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, 'ये गेम सिर्फ टीवी वालों के लिए है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर बिग बॉस टीवी वालों के प्रति पक्षपाती है तो सिर्फ टीवी वालों को ही मंच देना चाहिए था. आप हमें क्यों लाए? हम कुछ भी करें, वह हमें दिखाया नहीं जाता. इन सबके बीच हमारा नंबर सबसे आखिर में आता है. अनुराग के इस बयान से बिग बॉस भड़क गए हैं.
ये भी देखें : Angad Bedi ने पिता Bishan Singh Bedi के निधन पर लिखा इमोश्नल नोट, कहा- 'हम सदमे में हैं और...'