रियलिटी शो 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है. शो में हर दिन किसी न किसी के झगड़े देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में अनुराग डोबाल (Anurag Dobhal) और अरुण मशेट्टी (Arun Mashetti) के बीच जमकर लड़ाई हुई.
इस लड़ाई में दोनों ने कई निजी बातों का जिक्र किया. गुस्से में अनुराग ने किचन में तोड़फोड़ भी की, जिसकी सजा पूरे परिवार को मिली. अनुराग की इस हरकत ने बिग बॉस को भी गुस्सा दिलाया.
जिसके बाद बिग बॉस बाबू भइया उर्फ़ अनुराग को शो के अंत तक नॉमिनेट कर दिया है. हालांकि नए प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस अनुराग को कन्फेशन रूम में बुलाया जाएगा.
जहां उनसे बिग बॉस पूछते है कि क्या अपनी मर्जी से शो को छोड़ना चाहते हैं?.जिसके जवाब में अनुराग कहते है जी बिग बॉस. अब शो के अलगे एपिसोड में देखना है की किन सदस्यों का मकान तबादला होगा.
ये भी देखें : Divyanka Tripathi के पति का पैपराजी ने नहीं लिया नाम तो भड़क उठी एक्ट्रेस, सुनाई खरी खोटी