टीवी सीरियल की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 16) का 16वां सीजन भी अब खत्म हो चुका है. शो के खत्म होने के बाद अब सितारे अपना क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने हाल ही में मीडिया से बात की और बताया कि ऑफर कई शो के है लेकिन फिल्म का इंतजार है.
शिव ने बताया कि जहां भी वो गए वहां लोगों ने खूब प्यार दिया. अमरावती में लोगों की भीड़ को देखना खींचा-तानी, फैंस का प्यार देखना ही सपना था.
शिव ने बातचीत में ये भी बताया कि फराह के यहां पार्टी में भी बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन ने माफी मांगकर शिव के लिए अफसोस जताया. वहीं शिव ने एमसी स्टेन को साफ दिल का बताया.
बिग बॉस की जर्नी वाला वीडियो देखकर शिव इमोशनल भी हो गए थे, जिसके बारे में शिव ने बताया सबके साथ बॉन्डिंग मजेदार थी.
वहीं शिव ने ये भी बताया कि खतरो के खिलाड़ी से ऑफर आया कई बड़े वीडियो एल्बम का ऑफर आया लेकिन फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी देखें: Anupam Kher ने साधा Prakash Raj पर निशान, कहा-लोग अपनी औकात के बारे में बात करते हैं