बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) के बीच तीखी बहस हुई है. जिसका वीडियो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में शालिन ने टीना के चरित्र के बारे में बात करते हुए कई आपत्तिजनक शब्द कहे हैं. जिसका जवाब टीना ने भी आपत्तिजनक शब्द से ही दिया है.
वीडियो के शुरुआत में शालिन कहते हैं कि, 'कैप्टनशिप निर्मित कौर के पास ही रहनी चाहिए.' इसके बाद टीना शालिन को दोगला बोलते हुए सुनी जा सकती हैं. वीडियो में आगे शालीन, टीना से कहते हैं कि, 'पूरे हिन्दुस्तान को दिखता है कि कौन झुठा और कौन दोगला है. आपके साथ कोई एक लड़का खत्म होता है, तो आप दूसरे से चिपकने में लग जाती हो.'
इसके बाद टीना, शालिन को जुबान संभालने को कहती हैं और दोनों के बीच काफी तीखी बहस होती है. आगे गुस्से में टीना ने कहा कि, 'मेरे चरित्र पर उंगली उठा रहा है, खुद की बीवी की गरिमा नहीं रखी, शालिन भनोट गंदे आदमी.' अंत में टीना ने इसी हफ्ते शो से जाने की बात भी कह डाली.
शालिन की शादी दलजीत कौर से हुई थी और फिर दोनों 2015 में अलग हो गए थे.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने दुबई में 'Jhoome Jo Pathaan' के अरेबिक वर्जन पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल