बिग बॉस सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले आज होगा और ये डेफिनेटली ग्रैंड होने वाला है. आज रात टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में शमिता शेट्टी 'पुष्पा: द राइज' के हिट डांस नंबर 'सामी सामी' की धुन पर थिरकती नजर आएंगी. फिनाले परफॉर्मेंस में उनके साथ राकेश बापट होंगे.
राकेश और शमिता बिग बॉस ओटीटी के दौरान करीब आ गए थे. जबकि शमिता को बिग बॉस 15 के घर का टिकट मिला, राकेश ने बाहर से अपनी लेडी लव को स्पोर्ट किया. मगर कुछ समय के लिए वो वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस के घर में आएं थे. हालांकि अपनी हेल्थ की वजह से उन्हें अचानक बाहर निकलना पड़ा था.
साथ ही ग्रैंड फिनाले नाइट में परफॉर्म करते हुए इस सीजन के दूसरे पावर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी नजर आएंगे. ये जोड़ी 'शेरशाह' के गाने 'रातन लम्बियां' पर अपनी हॉट अदाएं दिखाएगी.
ये भी देखें -Bigg Boss 15 finale: Salman khan ने किया अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा, शहनाज गिल से कही ये बात
बता दें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और शमिता बिग बॉस 15 के विजेता बनने की दौड़ में हैं. जहां रश्मि देसाई फिनाले से पहले बाहर हो गईं, वहीं निशांत ने 10 लाख रुपये नकद लेकर बाहर निकलने का फैसला किया.