'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) आखिरकार खत्म हो गया है. इस सीजन की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम की. वहीं दूसरी ओर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) शो के पहले रनर अप रहे और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) दूसरे रनर अप.
तेजस्वी की जीत के बाद जहां कई लोगों ने कहा कि एक्ट्रेस ट्रॉफी के लायक नहीं वहीं कई लोग तेजस्वी को लगातार सपोर्ट भी कर रहे हैं. बिग बॉस 15 के घर से बाहर निकलने के बाद करण के ट्वीट ने सभी फैंस को हैरान कर दिया है. हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर करण के दिमाग में इस समय क्या चल रहा है.
अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए एक्टर ने लिखा, 'आप सभी को मेरे पूरे सफर में प्यार और सपोर्ट देने के लिए थैंक यू. बहुत सी चीजों में विश्वास खो दिया लेकिन खुद पर से नहीं.' अगले ट्वीट में करण ने लिखा, 'जो हुआ उससे उबरने में मुझे समय लग सकता है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं ये जरूर करूंगा और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा.'
ये भी देखें : Bigg Boss 15: शो की विनर बनीं Tejasswi Prakash, Pratik Sehajpal से छीनी ट्रॉफी