ग्रैंड फिनाले का सेकंड पार्ट यानी रविवार का एपिसोड शुरू हो गया है. 'बिग बॉस' के 5 एक्स विनर्स यानी गौहर खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलैक (Gauahar Khan-Shweta Tiwari-Urvashi Dholakia-Gautam Gulati-Rubina Dilaik) स्टेज की की शान बढ़ाने आए. जिसके बाद ये सभी एक्स विनर्स घर के अंदर जाते हैं. टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के सामने वह एक ब्रीफकेस रखते हैं, जिसमें 10 लाख रुपये हैं. वह पांचों फाइनलिस्ट निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश (Nishant Bhat-Pratik Sehajpal-Karan Kundrra-Shamita Shetty-Tejasswi Prakash) को ऑफर करते हैं कि उनमें से कोई एक चाहे तो वह पैसे लेकर अभी इसी वक्त यह शो छोड़ दे. फैंस को बहुत उम्मीद थी कि निशांत भट्ट विनर बन सकते हैं लेकिन उन्होंने ब्रीफ़केस उठा लिया है और खुद को फिनाले की रेस से बहार कर लिया हैं. सलमान खान ने भी निशांत को कहा की उनका फैसला सही था.
बता दें कि निशांत ने बिग बॉस ओटीटी पर छह हफ्ते तक अच्छा प्रदर्शन किया, जहां से उन्हें पहचान मिली. वह वहां फर्स्ट रनर-अप बनकर उभरे. जिसके बाद निशांत ने बिग बॉस के टीवी वर्जन में एंट्री की और शो में वह एक बार फिर से दमदार खिलाड़ी बनकर उभरे.
ये भी देखें : Bigg Boss 15: लव बर्ड्स Shamita-Rakesh और Tejasswi-Karan ने ग्रैंड फिनाले में किया रोमांटिक परफॉर्मेंस