'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) फेम कपल आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ब्रेकअप हो गया है. 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए हैं.
उनके ब्रेकअप से उनके फैंस कही निराश हैं. लेकिन हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर इस खबर की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने आसिम से ब्रेकअप कर लिया है.
हिमांशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हां, हम अब साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय साथ बिताया है वह बहुत अच्छा रहा है लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है. हमारे रिश्ते का सफर बहुत अच्छा रहा और हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए हम अपनी अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार को कुर्बान कर रहे हैं. हमारे मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है. हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं.... हिमांशी.' बता दें, आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी 'बिग बॉस 13' के शो से शुरू हुई थी.
ये भी देखें : The Archies Premiere : Agastya Nanda का हौसला बढ़ाने पहुंचा पूरा बच्चन परिवार