टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ ब्रेअकप अनाउंस किया था. लेकिन अब दोनों ने पैचअप कर लिया है, इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.
सारा ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ब्रेकअप के एक हफ्ते के बाद ही दोनों के दूसरे के करीब आ गए. सारा का कहना है कि वह अपने सच्चे प्यार को एक और मौका देना चाहती हैं. सारा ने बताया कि वह 2020 से शांतनु को डेट कर रही हैं. सारा ने अपने ब्रेकअप की वजह भी बताई.
उन्होंने कहा, 'हर कपल की तरह हमारे बीच भी कुछ मतभेद थे. लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच काफी चीजें गलत हो रही थीं. मैंने लोगों का ध्यान अट्रैक्ट करने के लिए ब्रेकअप की अनाउसमेंट नहीं की थी. मुझे नहीं पता था कि मेरी ब्रेकअप पोस्ट इतना ध्यान खींचेगी. लेकिन अब हमारा प्यार हमें वापस ले आया है. सच्चा प्यार ऐसे ही ख़त्म नहीं होता.'
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Munawar Faruqui और Mannara Chopra के बीच हुई तीखी बहस, कर दिया प्रॉपर्टी का नुकसान