पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसे पढ़ने के बाद एक बार फिर उनके फैंस का दिल टूट गया है. दरअसल, सारा ने एक पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे (Shantanu Raje) से ब्रेकअप कर लिया है.
सारा खान ने अपने ब्रेकअप की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. इस पोस्ट में सारा ने लिखा, 'आपसी सहमति से मैंने और मेरे पार्टनर ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. अब से हम दोनों अकेले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगे. लेकिन हमारे मन में अभी भी एक-दूसरे का ख्याल है और एक दूसरों के प्रति सम्मान रखते हैं, इसलिए कृपया हमारी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें... मेरी बात को समझने के लिए धन्यवाद...'
बता दें कि इसी साल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वह जल्द ही शांतनु से शादी करने वाली हैं. उन्होंने शांतनु को अपना सबसे अच्छा पार्टनर भी बताया था. लेकिन अब उनकी ब्रेअकप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. सारा खान के बॉयफ्रेंड शांतनु एक पायलट हैं. जिन्हें एक्ट्रेस पिछले चार साल से डेट कर रही थीं.
ये भी देखें : Kajol नहीं करेंगी इस तरह की सीन की शूटिंग, बोली- मैं ऐसे सीन कभी नहीं करूंगी जिनमें...