कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने बेटे के जन्म के 12 दिन बाद ही काम पर वापस लौटकर सभी को चौंका दिया. भारती को उनके बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद टैलेंट हंट रियेलिटी शो ‘हुनरबाजः देश की शान’ (Hunarbaaz) के सेट पर देखा गया. हालांकि इस दौरान भारती अपने बेबी को याद करते हुए नजर आईं.
भारती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैपाराजी को बता रही हैं कि अपने 12 दिन के बच्चे को छोड़कर काम पर आने का ये फैसला उनके लिए कितना मुश्किल था.‘भारती जी, एक बच्चे की मां बने के बाद जिंदगी कितनी बदल गई है?’ जिसके जवाब में कॉमेडी क्वीन कहती हैं- ‘बच्चा, बच्चा मतलब दिल करता है एक और हो जाए.’
वहीं भारती ने बताया कि ‘लोग तंग करने लग गए हैं. लड़का होता है तो कहते हैं कि उसे बहन चाहिए. लड़की होती है तो कहते हैं उसे भाई चाहिए. मतलब हम जोड़ियां बनाने में ही लगे रहें.’
ये भी देखें : Ranbir-Alia की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, पिता ऋषि कपूर को याद कर यूं इमोश्नल हुए एक्टर
भारती और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limnachiyaa) 3 अप्रैल को बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. भारती और हर्ष ‘हुनरबाजः देश की शान’ शो को होस्ट कर रहे हैं.