टीवी शो 'बानी इश्क दा कलमा' (Bani – Ishq Da Kalma) फेम एक्ट्रेस नेहा बग्गा (Neha Bagga) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रेस्टी कंबोज से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है.
नेहा और रेस्टी की शादी शिमला में हुई. इस शादी में कपल के चंद रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए. इस खास मौके पर नेहा ने पेस्टल रंग का लहंगा पहना था और रेस्टी ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी. तस्वीरों में दोनों बेहद सुंदर लग रहे हैं.
टीवी के कई सेलेब्स समेत उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें, नेहा और रेस्टी साल 2014 से रिलेशनशिप में थे और 9 साल के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. इस कपल का यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें दोनों व्लॉग शेयर करते रहते हैं.
ये भी देखें : Javed Akhtar ने इस दिवाली दिया दिल छू लेने वाला बयान, गीतकार ने राम-सीता को लेकर की यह बात