सोनी टीवी का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहा है. शो में बीस साल का लीप आने वाले है और ऐसे में शो में नजर आएंगे दो नए किरदार. नीति टेलर (Niti Taylor) और रणदीप राय (Randeep Rai) ने अपने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से शो का प्रोमो शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन लिखा, 'कभी कभी एक तरफ प्यार दोनो के लिए काफी होता है! नए प्यार की नई जुबानी.'
प्रोमो में नीति टेलर और रणदीप राय को कार के बोनट पर बैठे प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यूजर्स को प्रोमो पसंद आया और कॉमेंट्स सेक्शन में अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'नए किरदारों, नई जोड़ी का इंतजार है.'
ये भी देखें : Shamita Shetty ने कहा- क्या मैं सिर्फ शादी करने के लिए पैदा हुई हूं, कैसी होती है लोगों की सोच?
कुछ दिनों पहले नीति टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया था कि वह जल्द ही शो में नजर आएंगी. हालांकि शो के लीड रोल दिशा परमार और नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. अब देखते है की नए किरदार क्या नया लाते हैं.