'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) के घर में हर हफ्ते नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. शो में 'गुम हैं किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) फेम एक्टर और रियल लाइफ कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
हाल ही में ऐश्वर्या को अपने पति के प्रति बुरे व्यहवार के लिए सलमान खान से फटकार पड़ी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस और भी ज्यादा ट्रोल हुई थी. लेकिन अब उनकी को-एक्ट्रेस आयशा सिंह उर्फ़ सई ने कपल के गेम पर रिएक्शन दिया है. देसीमार्टिनी से बात करते हुए आयशा ने कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि,'वह ऐश्वर्या शर्मा की दोस्त नहीं हैं और 'बिग बॉस' 17 नहीं देख रही हैं.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'आयशा ने कहा, 'देखिए, मैंने नहीं देखा कि वह शो में कैसे खेल रही हैं और असल में मेरी उससे कोई दोस्ती नहीं है. जब भी उनके बारे में कोई बात होती है तो मैं कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहती और ना ही उसमें पड़ना चाहती हूं.' आयशा का कहना है की भले हम ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम किया...लेकिन वो मेरी दोस्त नहीं है...इसलिए उनके ऊपर कॉमेंट करना ठीक नहीं है.'
ये भी देखें : 'Anupamaa' की शुरू होगी नई यात्रा, America में जा बसेंगी अनुपमा