शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein) की सईं यानी आयशा सिंह (Ayesha Singh) और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट (Aishwarya Sharma Bhatt) उर्फ़ पाखी ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम फॉलोइंग लिस्ट से हटा दिया है.
कल तक दोनों के आपसी झगड़े मामला चल रहा था. लेकिन अब इस पर आयशा ने चुप्पी तोड़ने हुए ईटाइम्स से कहा, 'वह इस बारें में कोई बात नहीं करना चाहती और न कभी इस बारें में बात करेंगी.' उन्होंने आगे कहा, 'वह अपना फोकस सिर्फ अपने काम में करना चाहती हैं और कुछ नहीं.'
हालांकि टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में शो की सीनियर एक्ट्रेस भवानी उर्फ किशोरी शहाणे ने कहा था कि, 'पिछले 2-3 महीने से ऐश्वर्या और आयशा एक दूसरे के साथ नहीं हैं. हालांकि यह उनका व्यक्तिगत मामला है. लेकिन दिनों एक्ट्रेसेस काबिलेतारीफ हैं और मैच्योर हैं. वह जानती है कि इंडस्ट्री क्या है और यहां हर किसी से दोस्ती जरूरी नहीं है.'
ये भी देखें : Adipurush के मेकर्स ने की एक खास घोषणा, थिएटर के अंदर भगवान हनुमान को करनी होगी एक सीट समर्पित