टीवी का फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली आयशा खान (Ayesha Khan) इन दिनों तबियत खराब होने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हो गई हैं.
आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया. इस फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है. आयशा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक बार फिर हम यहां आ गए'. आयशा खान के फैंस उनके लिए काफी परेशान हैं और साथ जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे.'
'बिग बॉस' के घर में आयशा अपनी बीमारी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. साथ ही वह बिग बॉस के घर में कई बार बेहोश भी हो गई थीं. शो में उनकी तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. साथ ही उन्हें अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा था.
'बिग बॉस 17' आयशा खान ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड मुनव्वर फारूकी के कई राज से पर्दा उठाया था. आयशा ने उन्हें धोखा देने का आरोप भी लगाया था. रियलिटी शो में आयशा और मुनव्वर के बीच कई बार नोक-झोंक देखने को मिली थी. शो के दौरान दोनों के रिश्ते ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इस दौरान कई बार शो में आयशा खान बेहोश भी हो गई थीं.
आयशा खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. आयशा खान जल्द ही साउथ एक्टर दुलकर सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी भास्कर' में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें: Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का दमदार टीजर आया सामने, इस फिल्म को सोनू ने खुद किया डायरेक्ट