निर्देशक ओम राउत (Om Raut) द्वारा बनाई गई फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. तमाम सेलेब्स ने फिल्म की आलोचना की और फिल्म को नेगेटिव रिव्यू दिए. वहीं, टीवी स्टार आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने भी प्रभास की फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में आशीष ने कहा, ''आदिपुरुष' को रामायण बनाने की एक आलसी कोशिश थी.' एक्टर ने फिल्म में वीएफएक्स से लेकर डायलॉग्स तक में खामियां निकाली हैं. एक्टर ने कहा, 'फिल्म में डायलॉग्स को गलत तरह से दिखाया गया है जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहात हुईं है.'
आशीष का कहना है कि वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे, क्योंकि उन्हें लगा कि हिंदी सिनेमा आखिरकार हमारी स्क्रिप्ट के प्रति जाग चुका है. लेकिन फिल्म देखने बाद बेहद मायूसी हुई.
आशीष ने मेकर्स से नाराजगी जताते हुए कहा, 'फिल्म बनाने के दौरान न तो सब्जेक्ट पर काम किया गया न ही इस पर रिसर्च की गई है क्योंकि हमारे दर्शकों को हिंदुस्तानी फिल्म देखनी है वेस्टर्न फिल्म नहीं.'
दरअसल आशीष खुद अपने करियर में राम की भूमिका निभा चुके हैं जिन्हें राम के किरदार में उन्हें बेहद पसंद किया गया था. रामानंद सागर की रामायण के बाद दूसरी रामायण में 'सिया के राम' का नाम आता है. जिसमे आशीष राम और मदिराक्षी मुंडले सीता बनी थी.
ये भी देखें : Kiara Advani के फैन ने एयरपोर्ट पर किया 'Sun Sajni' सॉन्ग पर डांस शानदायर मूव्स, एक्ट्रेस ने किया तारीफ