हाल ही में कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक का 30 मई को बर्थडे था. एक्टर ने अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती नजर आई हैं. हाल ही में आरती सिंह ने बर्थडे पर मस्ती करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
टीवी एक्ट्रेस आरती ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नहाते परिवार के साथ मस्ती करती नजर आईं. जहां वो पूल में पति के कंधों पर बैठी फिर पानी से खेलती मस्ती करती भी दिखीं.
वहीं एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, 'हँसी प्यार खुशी...शानदार जन्मदिन समारोह.' इसके आगे आरती ने ढेर सारी हार्ट इमोजी भी लगाई है. बता दें कि 30 मई को कृष्णा का जन्मदिन था. इस दौरान सभी ने साथ मिलकर जमकर मस्ती की.
कृष्णा के जन्मदिन के मौके पर आरती, कश्मीरा और दीपक सब एक साथ मौजूद थे. इस दौरान सभी ने मिलकर कृष्णा के जन्मदिन को बेहद यादगार बना दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधेरी रात में पूल में सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं. आरती अपने पति के कंधे पर बैठी हुई नजर आईं. इस दौरान मस्तीभरे अंदाज में दीपक ने आरती को कंधे पर बैठाकर वापस पूल में गिरा भी दिया. इस वीडियो में कई पलों की झलक एक साथ देखी जा सकती है.
ये भी देखें: Prateik Babbar ने मंथन की स्क्रीनिंग पर पहना मां की कांजीवरम साड़ी से बना सूट, कुछ ऐसा था उनका लुक