यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्हें शो 'बिग बॉस 17' से बाहर कर दिया गया था. एविक्शन के बाद से वह लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. अनुराग ने मेकर्स पर भी आरोप लगाए हैं. अनुराग ने शो में कहा कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें अपमानित किया है. साथ ही अनुराग ने कहा कि मेकर्स ने उनका इस्तेमाल किया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे काफी समय से पता था कि मेकर्स मुझे निकालने का प्लान कर रहे हैं. वे इसके लिए गेम को ट्विस्ट कर थे. ईशा को वोट आउट करने का अधिकार भी दिया गया. अब देखिए क्या हुआ, केवल एक व्यक्ति ने मेरे खिलाफ वोट किया.'
अनुराग ने आगे शो को लेकर कहा, 'यह पक्षपाती है और अब यह कपल शो बनकर रह गया है. लेकिन आप कंटेस्टेंट के साथ अनफेयर नहीं कर सकते.' सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग का कहना है कि, 'वह शो के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति हैं. मेकर्स फेवरेटिज्म कर सकते हैं लेकिन अनफेयर नहीं कर सकते.'
इस दौरान अनुराग काफी इमोशनल हो गए थे. बता दें कि अनुराग को बुधवार को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि वह अभिषेक को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Pulkit Samrat ने तबला बजाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, हिडन टैलेंट देख शॉक्ड हुई गर्लफ्रेंड Kriti Kharbanda