Super Dancer 3 Controversy : अनुराग बसु (Anurag Basu) जो 'सुपर डांसर: चैप्टर 3' (Super Dancer : Chapter 3) के जजों में से एक थे. उन्होंने अब विवादित वायरल क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें जसस ने एक नाबालिग कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता से जुड़े कुछ अनुचित सवाल पूछे थे. जिसके वायरल होते ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उस एपिसोड पर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ नोटिस पर रिएक्ट करते हुए अनुराग को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा, मैं इसका बचाव नहीं करूंगा क्योंकि मैं समझता हूं कि यह माता-पिता के लिए कितना शर्मनाक था, और मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं, सुपर डांसर बच्चों का डांस रियलिटी शो है और बच्चे अक्सर मासूमियत से बातें कहते हैं और उनका कोई कंट्रोल नहीं होता है.'
अपनी राय देते हुए निर्माता ने कहा, 'यह मेरी निजी राय है, मैं यहां एक रियलिटी शो के जज के रूप में बोल रहा हूं, चैनल की ओर से नहीं,मुझे लगा कि स्थिति साफ करना मेरी ज़िम्मेदारी है क्योंकि मुझे पता है कि यह क्लिप वायरल हो गई है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे बातचीत को उस ओर नहीं ले जाना चाहिए था, जिससे चाइल्ड कंटेस्ट को ऐसी बातें करनी पड़ी और उसके पेरेंट्स को शो के दौरान शर्मिंदगी उठानी पड़ी.'
सिर्फ इतना ही नहीं अनुराग को कहना है कि एक जज होने के नाते उनकी जिम्मेदारी होती है कि कंटेस्ट से सवाल एक लिमिट के अंदर ही पूछना चाहिए, और खासकर बच्चों के साथ सवाल पूछने में सावधानी रखनी चाहिए.
क्या कहती है एनसीपीसीआर का नोटिस
आयोग को ट्विटर पर आपके बच्चे के डांस शो 'सुपर डांसर: चैप्टर 3' (2018 -2019) का एक वीडियो मिला है, जिसे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था, जिसमें यह देखा जा सकता है कि शो के जज नाबालिग बच्चे से अश्लील और यौन रूप से स्पष्ट सवाल पूछ रहे थे जब बच्चे के माता-पिता मंच पर मौजूद थे.
ये भी देखें : Kedarnath में फंसी टीवी एक्ट्रेस Nupur Alankar, इंडस्ट्री छोड़कर अब संन्यासी बन चुकी हैं एक्ट्रेस