टीवी सीरियल 'अनुपमा' में पारितोष शाह (Paritosh Shah ) और किंजल (Kinjal) का रोल निभाने वाले एक्टर आशीष मल्होत्रा (Aashish Malhotra) और निधि शाह (Nidhi Shah) इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों एक्टर्स अक्सर शूटिंग सेट से साथ में फोटो शेयर करते रहते हैं. अब निधि ने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे सभी शुभचिंतकों और मीडिया के सदस्यों...पिछले दिनों मेरे और मेरे को-ए्कटर आशीष के बारे में खबरें चलाई जा रही थी. यह खबर फर्जी है. प्लीज मुझसे डबल चेक कर लिया करें या फिर किसी भी तरह के कयास से पहले कन्फर्म कर लें'.
बात करें अगर टीवी सीरियल की तो अनुपमा में इन दिनों तोषू जेल की हवा खाकर बाहर आ गया है. वहीं किंजल उससे नफरत करने लगी हैं. वह चाहती है कि उसका पति तोषू कुछ काम करें और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाए, लेकिन तोषू किंजल की एक नही सुनता.वहीं हर बार कुछ ऐसा करता है कि पूरे परिवार को परेशानी में डाल देता है.
ये भी देखें: Parineeti Chopra ने Amar Singh Chamkila का हिस्सा बनने पर निर्देशक Imtiaz Ali को कहा धन्यवाद