'बिग बॉस' का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, अभी शो को एक हफ्ता भी नहीं बीता और हर दिन घरवालों के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है. अब जब से शो में टीवी की दो बहुएं अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा आई हैं, दोनों के बीच अनबन देखी जा रही है. दोनों ही टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. हालांकि दोनों शो में एंट्री लेने से पहले अच्छी दोस्त थी, लेकिन अब दोस्ती में दरार देखने को मिल सकती है.
इसी बीच अंकिता के पति विक्की जैन ने ऐश्वर्या और उनके पति नील भट्ट की शादी को लेकर बड़ा कमेंट किया है. विक्की जहां शो में एक तरफ नील के अच्छे दोस्त बने फिरते हैं. वहीं उनका कहना है कि उन्हें नील और ऐश्वर्या का रिश्ता पसंद नहीं है. वह मुनव्वर से कहते हैं कि 'मुझे लगता है कि ऐश्वर्या नील को कंट्रोल करती हैं,शादी करके बुरा फंस गया है बेचारा...'
इतना ही नहीं विक्की नील की नकल करते हुए कहते हैं, 'इस उम्र में कौन इतनी बचकानी बातें करता है.' विक्की का कहना है कि नील अपनी पत्नी को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं.'
बता दें कि शो की शुरुआत में जब अंकिता और ऐश्वर्या के बीच अनबन हुई थी तो अंकिता ने उन्हें गले लगाते हुए कहा था कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी दोस्ती खराब हो.'
ये भी देखें : Raj Kundra को पड़ी थी Shilpa Shetty की फ्लाइंग चप्पल, कहा - तू एक्टिंग कर लेगा