हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पिता का निधन हुआ था. 12 सितंबर को एक्ट्रेस के पिता को गए एक महीना हो गया. लेकिन अंकिता अभी भी अपने पिता की यादों से बाहर नहीं आ पाई हैं.
अपने दिवगंत पिता की याद में अंकिता ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपने पिता के गले लगी हुई हैं यह तस्वीर अंकिता की शादी के समय की है. लेकिन अंकिता ने बेहद ही इसमोशन कैप्शन लिखा, 'पापा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आज एक महीना हो गया है. हर पल आपकी याद आती है... मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं डैडी,जब तक मैं दोबारा न मिलूं डैडी, अपना ख्याल रखना.'
बता दें, पिछले महीने 12 अगस्त को अंकिता लोखंडे ने अपने पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया था. 68 वर्षीय एक्ट्रेस के पिता पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने सालों बाद बेटे Taimur के नाम पर हुए विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं सदमें में आ गई