कलर्स टीवी के हिट शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की सुगना (Sugna) तो सभी को याद होंगी, लेकिन क्या आप अब आपने उनका बदला हुआ अवतार देखा हैं? वीभा आनंद (Veebha Anand Kumar) के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें उस ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर से बहुत अलग हैं, जिसने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया था.
लोगों को उनका यह अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. खूबसूरत तस्वीरें उनके बोल्ड अवतार और ड्रेसिंग सेंस को दिखा रही हैं.
'बालिका वधू' शो में अपने किरदार के ख़त्म होने के बाद, वीभा ने 'ये है आशिकी', 'महाभारत' और 'लाल इश्क' जैसे कई शो में काम किया.
वीभा ने 'कप ऑफ टी' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया. 2014 में वीभा ने एक्टर रोहित पुरोहित के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि वह जीवन में कैसे आगे बढ़ीं.
ये भी देखिए: IND vs PAK: Virat और KL Rahul के धुएंधार शतक से फुले नहीं समा रहीं Anushka और Athiya, देखिए पोस्ट