'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 (KBC 15) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सभी को चौंका दिया. गणेश चतुर्थी के अवसर का जश्न मनाने के लिए इस बार दिग्गज स्टार मुंडू यानी लुंगी में नजर आएंगे.
अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'कौन कहता है कि 'मुंडू ', यानी वेष्टि पहन कर दौड़ा नहीं जाता.' दरअसल वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है की बिग बी कैसे सफेद मुंडू में भागते हुए मंच पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, अमिताभ केबीसी के मंच पर अक्सर अपनी पुरानी यादों को शेयर करते रहते हैं. अपने नए एपिसोड में उन्होंने शेयर किया था कि कैसे वह अपनी पहली कमाई अपने माता-पिता पर लूटा देना चाहते थे.
ये भी देखें : Salman Khan बहन Arpita Khan Sharma के घर गणपति आरती में हुए शामिल, भांजी को गोद में उठाए की आरती