रविवार को, सलमान खान (Salaman Khan) ने 'बिग बॉस ओटीटी' 2 (Bigg Boss Ott) के घर से आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) के बाहर निकलने की घोषणा की. उनका निष्कासन एक टास्क के दौरान लाइव कैमरे पर जद हदीद के साथ उनके किस सीन के बाद हुआ. इस हफ्ते अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को शो छोड़ने के लिए नॉमिनेट किया गया था.
'बिग बॉस' ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और ज़ैद हदीद ने सोशल मीडिया से लेकर किसिंग चैलेंज तक हर जगह विवाद खड़ा कर दिया था. वीकेंड का वार में जब सलमान खान आए तो उन्होंने भी इस पर आपत्ति जताई और दर्शकों से माफी भी मांगी. सलमान ने शनिवार के वर के दौरान कहा, 'वो अपनी फिल्मों में भी ऐसी चीजें नहीं करते हैं तो वो अपने शो में ये चीजें कैसे होने दे सकते हैं. जिसके बाद अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया.
बता दें, आकांक्षा को जनता की तरफ से कम मिली वोटिंग के चलते शो से हाथ धोना पड़ा. खबरें हैं कि जैद इस हफ्ते नॉमिनेट हैं और घर से बाहर भी हो सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 छह सप्ताह का शो है और इसमें चार सप्ताह और बचे हैं.
ये भी देखें : Jee Le Zaraa: फिल्म 'जी ले जरा' से कैटरीना ने किया किनारा, इन स्टार्स के नाम हो सकते हैं सेलेक्ट