खतरों से भरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' (Khatron Ke Khiladi 13) अब धीरे-धीरे फाइनल की ओर बढ़ रहा है. हालिया एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ क्योंकि सीजन खत्म होने वाला है.
वहीं ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee), अरिजीत तनेजा (Arjit Taneja) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Bhatt) ने टास्क में एक-दूसरे को टक्कर दी. लेकिन सभी को पीछे करते हुए ऐश्वर्या शर्मा शो की पहली फाइनलिस्ट बन गई हैं.
रोहित शेट्टी ने ऐश्वर्या को टास्क का विजेता घोषित किया. जिसमें 15 फ्लैग्स को दूसरे ट्रक तक पहुंचाना था. पहली फाइनलिस्ट बनने के बाद उन्हें दो नाम चुनने की पावर मिली जो टिकट टू फिनाले की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. एक्ट्रेस ने इस दौरान डीनो जेम्स और रश्मीत कौर का नाम लिया. अगले हफ्ते सीजन 13वें का सेमीफाइनल होगा.
ये भी देखें : Malaika-Arjun Dinner Date: मलाइका और अर्जुन डिनर डेट के बाद एक ही कार से साथ वापस जाते आए नजर