रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) दूसरे हफ्ते में भी घरवालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को बिग बॉस ने सजा सुनाई की कोई भी घरवाला अभिषेक से बात नहीं करेगा. लेकिन उनकी एक्स ईशा मालवीय (Isha Malviya) बिग बॉस के अगले आदेश के बिना अभिषेक से बात करने पहुंच गई.
इस दौरान कई बार अभिषेक ने ईशा पर भड़के भी. उन्होंने गुस्से में ईशा का हाथ भी मरोड़ा. लेकिन जैसे ही ईशा वहां से बचकर निकली तो अभिषेक ईशा के पीछे पहुंच गए और घरवालों के सामने चीखने-चिल्लाने लग गए. इस अभिषेक ने कहा, 'मेरी बात सुनो, मुझे यहां लोगों से फर्क नहीं पड़ता, मुझे सिर्फ तेरे से फर्क पड़ता है, तू मेरे लिए अलग से रिएक्ट करेगी तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा...तू मेरे साथ गलत व्यवहार मत कर. सीधी सी बात है, प्लीज. अगर मुझे सारे इग्नोर कर दे फर्क नहीं पड़ता तू मुझे इग्नोर मत कर. 4 महीने के बाद जो करना है कर लेना प्लीज.'
दरअसल अभिषेक को ईशा और मुनव्वर फारुकी की नजदकियां पसंद नहीं आई क्योंकि ईशा मुन्नवर का हाथ पकड़कर बैठी थी. लेकिन जब ईशा जब एक दोस्त के नाते अभिषेक को समझाने पहुंची तो, अभिषेक ने कहा, 'जा उसी से चिपक कर बैठ और उसे ही अपना हाथ दे.'
इसी बीच एपिसोड में नॉमिनेशन भी हुआ. इस हफ्ते के नॉमिनेशन लिस्ट में नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, तहलका (सनी आर्या), सोनिया बंसल, सना रईस खान और खानज़ादी शामिल हैं.
ये भी देखें : 'Jailer' एक्टर Vinayakan को पुलिस ने किया अरेस्ट, नशे में कोच्चि पुलिस स्टेशन पहुंच एक्टर ने किया ये काम