कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भतीजी, एक्ट्रेस आरती सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. यह जोड़ी 25 अप्रैल को मुंबई में शादी करेगी और अब प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है.
हाल ही में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah ) ने आरती सिंह के लिए ब्राइडल शॉवर का आयोजन किया. उत्सव के वीडियो, जिसमें आरती, कृष्णा और कश्मीरा का एक दिल छू लेने वाला पल भी शामिल है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं.
एक फुटेज में तीनों कैमरे के सामने शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. आरती की मां और कृष्णा और कश्मीरा के बच्चे भी इस खुशी के पल में उनके साथ शामिल हुए. जहां होने वाली दुल्हन को एक शानदार मिनी नीली पोशाक पहने देखा गया, वहीं उसकी भाभी कश्मीरा ने सफेद हील्स के साथ एक बकाइन को-ऑर्ड सेट पहना था. इस बीच, कृष्णा ने काले रंग की पतलून के साथ इलेक्ट्रिक नीली शर्ट में सबका ध्यान खींचा.
ये भी देखें: Box Office Collection Day 2: 'दो और दो प्यार' और 'LSD 2' दोनों फिल्में पहले दिन हुई फुस्स