टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक (Madhura Naik) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अपनी कजिन और उनके पति को खो दिया है. अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनके परिवार के 300 लोग इजराइल में फंसे हुए हैं. बता दें कि मधुरा की मां इजरायली और पिता हिंदू हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार ने उनके लापता होने की सूचना दी थी और 24 घंटे के अंदर उनका शव मिला. उनके साथ उनके बच्चे भी कार में थे. उस वक्त वहां ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षित बचा लिया.' मधुरा ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से इजराइल के हालात हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. हमने कई बार ऐसी स्थितियों का सामना किया है. मेरा परिवार इस बात को लेकर चिंतित है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगा कि मेरे सोशल मीडिया पोस्ट में इसके बारे में बात करना जरूरी है. सुरक्षा कारणों से मैं यह नहीं बता सकती कि मैं अभी कहां हूं और न ही यह बता सकती हूं कि मेरे कौन से सदस्य इजराइल में फंसे हुए हैं.' एक्ट्रेस का कहना है कि, 'मेरी पोस्ट के बाद मुझे सांप्रदायिक नफरत मिल रही है. यह चौंकाने वाली बात है कि लोग निर्दोष लोगों की जान के प्रति सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं.' वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि जो लोग मरे हैं वे निर्दोष नागरिक हैं. यह एक आतंकवादी हमला है, जैसा कि 26/11 को मुंबई में हुआ था.'
ये भी देखें : Ashoke Pandit ने फर्जी खबर मामले में की X यूजर के खिलाफ FIR दर्ज, बोले- गिरफ्तार किया जाना चाहिए