टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagi Kay) आज भी दर्शकों को याद है. इस शो में प्रेरणा और मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी और रोनित रॉय के रोमांस ने फैंस को शो से बांधे रखा था.
बालाजी टेलीफिल्म्स के सबसे लोकप्रिय शो में से एक 'कसौटी जिंदगी की' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साल 2001, 29 अक्टूबर को इस शो की शुरुआत हुई थी. ऐसे में 22 साल पूरे होने पर रोनित रॉय ने इस मौके पर खास अंदाज में खुशी जाहिर की. उनके पोस्ट पर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिएक्ट किया है.
उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कसौटी जिंदगी के 22 साल.... एक ऐसा शो जिसने मेरे करियर और मेरे जीवन को फिर से परिभाषित किया. मैं अपने फैंस को उनके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं, मैं के पूरे 'कसौटी जिंदगी की' कलाकारों और क्रू को धन्यवाद देता हूं.'
वहीं लीड रोल में नजर आए शिजान खान जिन्होंने शो में अनुराग की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''कसौटी जिंदगी की' को 22 बीत गए.'
ये भी देखें : Thalaivar 170 के सेट से सामने आई Amitabh Bachchan और Rajinikanth की बीटीएस तस्वीर