Tunisha Sharma Suicide Case : फिल्म और टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Film and TV actress Tunisha Sharma) मौत मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आज तक न्यूज चैनल से बात करते हुए तुनिषा के अंकल परमबीर शर्मा (Parambir Sharma) ने पूरे मामले में लव जिहाद (Love Jihad) का शक जताया है. पूरे मामले की सही जांच कराने की मांग करते हुए, परमबीर शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन बिना पूरी जांच के कैसे कह सकता है कि ये सुसाइड (Suicide) है. जांच होने पर पता चलेगा कि ये आत्महत्या है, या लव जिहाद है. मुझे 100% लगता है कि ये लव जिहाद है. साथ ही उन्होंने कहा कि तुनिशा को लाल रंग बेहद पसंद था, इसलिए उसकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए इस तरह से विदाई दी गई.
इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: सुसाइड के बाद तुनिषा का पहला Video Viral, अस्पताल ले गए एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान
बता दें कि तुनिषा का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. अंकल परमबीर शर्मा ने तुनिषा को मुखाग्नि दी. तुनिषा तो पंचतत्व में विलीन हो गईं, लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं.