RRR’s Oscar expenses: एसएस राजामौली (SS Rajamouli)की साल 2022 की सुपरहिट फिल्म 'RRR' को लेकर खबरें आ रही थी कि ऑस्कर प्रचार के लिए टीम ने 83 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अब राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय (SS Karthikeya) ने इस पर बात की और इन रिपोर्ट को खारिज किया.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिकेय ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाह क्यों है कि 'RRR' टीम ने ऑस्कर अभियान पर बहुत पैसा खर्च किया है. हम निश्चित रूप से अकादमी पुरस्कारों के लिए प्रचार करना चाहते थे, क्योंकि दर्शकों को वास्तव में फिल्म पसंद आई थी. हमारे पास प्रचार बजट था और हमने सब कुछ योजना के अनुसार किया'
उन्होंने कहा कि 'यह एक बड़ा मज़ाक है कि हम पैसे देकर ऑस्कर पुरस्कार खरीद सकते हैं. वहां सब कुछ एक प्रक्रिया के अनुसार किया जाता है. क्या हम प्रशंसकों का प्यार खरीद सकते हैं? हम स्टीवन स्पीलबर्ग और जेम्स कैमरून के शब्दों को नहीं खरीद सकते. प्रशंसकों ने हमें बहुत पब्लिसिटी दी है.'
अभियान बजट पर बात करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि 'हॉलीवुड में, फिल्म निर्माताओं ने ऑस्कर अभियान के लिए स्टूडियो के साथ टीम बनाई. हमारे पास वह मौका नहीं था. अभियान के लिए नियोजित बजट 5 करोड़ रुपये था. यहां तक कि हमें यह बहुत अधिक लग रहा था. हमने लागत को कम करने की कोशिश की. जितना संभव हो सके. हम इसे तीन चरणों में खर्च करना चाहते थे.
पहले चरण में हमने 3 करोड़ रुपये खर्च किए. नामांकन के बाद, हमने बजट बढ़ाया. हमने सोचा कि पूरे अभियान के लिए लगभग 5-6 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लेकिन आखिरकार, यह 8.5 करोड़ रुपये था.'
ये भी देखें : Akansha Dubey Death Case : एक्ट्रेस की मां मधू दुबे ने बेटी के बॉयफ्रेंड पर लगाया मारपीट के गंभीर आरोप