Leena Nagvanshi Suicide case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (tunisha sharma) की सुसाइड के बाद एक और स्टार की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोशल मीडिया स्टार (social media star) 22 साल की लीना नागवंशी ने खुदकुशी (Leena Nagvanshi Suicide)कर ली है. लीना की मौत की जांच पुलिस कर रही है, हालांकि शुरुआती दौर की जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Cold Wave: ठंड से कांप उठा उत्तर भारत, जानें अगले 5 दिनों में राहत मिलेगी या नहीं ?
आपको बता दें कि लीना नागवंशी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले परिजनों ने फांसी से फंदे से शव को नीचे उतार दिया था. 22 साल की लीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और दो दिन पहले रील्स भी शेयर की थीं.