फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) ने अपने करियर में बेस्ट फिल्में बनाई हैं, उन्हें 'ताल' (Taal), 'राम लखन'(Ram Lakhan), 'परदेश'(Pardesh), 'हीरो' (Hero) और 'सौदागर' (Saudagar) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में निर्माता ने अपनी फिल्म 'कर्ज' से जुड़ा एक किस्सा बताया कि कैसे उन्हें सिमी गरेवाल को कामिनी के किरदार के लिए मनाना पड़ा था?
1980 में आई फिल्म कर्ज एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें दिवगंत स्टार ऋषि कपूर, टीना मुनीम और सिमी गरेवाल जैसे कलाकार नजर आए थें. सुभाष ने बताया कि इस फिल्म में सिमी को कास्ट करना बेहद मुश्किल था क्योंकि उन्होंने फिल्म साइन करने से इंकार कर दिया था.' सुभाष ने याद करते हुए बताया कि सिमी ने मुझसे कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन मैं यह किरदार नहीं निभा सकती क्योंकि मुझे एक वैंप की तरह दिखाया जाएगा और मैं कोई और किरदार करना चाहती हूं.'
लेकिन सुभाष को कामिनी की रोल के लिए सिर्फ सिमी चाहिए थी और उन्हें मनाने के लिए सुभाष पांच दिन तक उनके घर जाते रहें और रात का डिनर भी वहीं करते थें. सिर्फ इतना ही नहीं सिमी को समझाने के लिए सुभाष को पीआर भी करना पड़ा. उन्होंने सिम्मी को विश्वास दिलवाया की इस निगेटिव किरदार से उनकी गरिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. इसके बाद सिम्मी फिल्म करने को तैयार हो गई थी.
ये भी देखें - Gangubai Kathiawadi फेम एक्टर Shantanu Maheshwari के साथ हुई ठगी, एक्टर ने लगाई पुलिस से गुहार