बॉलीवुड में बच्चन परिवार हमेशा से एक चर्चित परिवार में से रहा है. वहीं जहां पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फ़िल्मी करियर बुलंदियों पर रहा तो दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का करियर उस मुकाम में नहीं पहुंच पाया.
दो दशकों से ट्रोल हो रहे अभिषेक को लेकर उनकी बहन श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट, 'व्हाट द हेल नव्या' के नए एपिसोड में निराशा व्यक्त की हैं. श्वेता का कहना है की अभिषेक की तुलना पिता से करना गलत है. जब ऐसी ट्रोलिंग वो सुनती हैं तो उनका खून खौल जाता है. श्वेता का कहना है एक यहीं चीज है जो मुझे पागल बनाती है. क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं जब कोई अभिषेक से साथ ऐसा करता है.
श्वेता ने आगे कहा, 'कोई 10 में से 8 नंबर लाता है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं है कि 8 नंबर लाने वाले ने कम मेहनत की है. ये घटियापन पिछले 20 साल से चल रहा है. लेकिन इस पॉडकास्ट इंटरव्यू में अभिषेक ने ट्रोल्स को मजाकिया जवाब देते हुए कहा, 'खुद पर हंसना हेल्थ के लिए अच्छा होता है'.
ये भी देखें : Jacqueline Fernandez: ED का जैकलीन फर्नांडिस पर बड़ा आरोप, कहा- विदेश भागने की फिराक में थी एक्ट्रेस
अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था, और वह जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे.